Add To collaction

हमारी हिंदी- लेखनी प्रतियोगिता


हिंदी भाषा
*************
हिंदी है जन जन की भाषा,
हिंदी है सबकी अभिलाषा।
विचारों का आदान प्रदान,
करती व्यक्त भाव परिभाषा।

एक दिवस क्यों हिंदी का , 
हर दिवस ही होना चाहिए।
हिंदी में ही सोचते हैं तो,
हिंदी में ही बोलना चाहिए।
जब भी कुछ कहना हो तो,
मन में विचार हिंदी के होते हैं।
जब कहीं चोट लग जाती है तो,
ओ मां! बरबस मुंह से कहते हैं।
*************************
शोभा शर्मा, छतरपुर म. प्र.

   15
6 Comments

Gunjan Kamal

16-Sep-2023 10:35 PM

👏👌

Reply

Mohammed urooj khan

16-Sep-2023 07:06 PM

👌👌👌👌

Reply

खूबसूरत भाव

Reply